कारोबार सुगमता के लिए काम करने के लिए सलाहकार नियुक्त करेगा डीपीआईआईटी

Thursday, Aug 18, 2022 - 06:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय कारोबारी माहौल और अनुपालन के अध्ययन के लिए सलाहकारों की नियुक्ति की योजना बना रहा है। ये सलाहकार मंत्रालय को देश में कारोबार की स्थिति को सुगम करने के तरीके सुझाएंगे।
इस कड़ी में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कारोबार सुगमता सुधार सचिवालय में नियुक्ति के लिए वरिष्ठ सलाहकार और सलाहकार के पद के लिए पात्र पेशेवरों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

डीपीआईआईटी के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार इस माह के अंत तक आवेदन कर सकते हैं।
विभाग की तरफ से जारी विज्ञापन के मुताबिक, सलाहकारों को राज्य स्तर पर व्यापार नियमों की समझ होनी चाहिए और उन्हें पता होना चाहिए कि सुधार एजेंडा में बेहतरी के लिए क्या कार्ययोजनाएं लागू करने की जरूरत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising