टाटा पावर रिन्यूएबल ने ब्लैकरॉक समर्थित फर्म से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

Thursday, Aug 18, 2022 - 04:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) टाटा पावर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने ब्लैकरॉक समर्थित ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जीज बिडको को 8.36 करोड़ शेयर जारी कर करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इस साल की शुरुआत में मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी सहित ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने टाटा पावर के साथ एक पक्का समझौता किया था। इस समझौते के तहत टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी में 10.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना था।

टाटा पावर ने बताया, ‘‘कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के 10 रुपये अंकित मूल्य के 8,36,05,049 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी।''''
यह आवंटन 239.22 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising