जुलाई में घरेलू उड़ानों के यात्रियो की संख्या जून की तुलना में 7.6 प्रतिशत घटी

Thursday, Aug 18, 2022 - 03:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) जुलाई महीने में 97 लाख से अधिक यात्रियों ने घरेलू उड़ानों के जरिये यात्रा की। यह जून की 1.05 करोड़ यात्रियों की संख्या के मुकाबले 7.6 प्रतिशत कम है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डीजीसीए ने अपने मासिक बयान में कहा कि इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान कुल 6.69 करोड़ लोगों ने घरेलू उड़ानों के जरिये यात्रा की।
आमतौर पर बारिश के मौसम में हवाई यात्रा में कमी आती है।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के यात्रियों की संख्या जुलाई में 57.11 लाख रही। घरेलू बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 58.8 प्रतिशत रही।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार विस्तार के यात्रियों की संख्या आलोच्य महीने में 10.13 लाख रही। जबकि एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या जुलाई में 8.14 लाख थी।

गो फर्स्ट, स्पाइसजेट, एयर एशिया इंडिया और अलायंस एयर ने क्रमश: 7.95 लाख, 7.76 लाख, 4.42 लाख, 1.12 लाख यात्रियों को सेवाएं दी।

विमानों में सीटों के मुकाबले क्षमता उपयोग स्पाइसजेट में जुलाई महीने में 84.7 प्रतिशत रहा।
इसके अलावा विस्तार, इंडिगो, गो फर्स्ट, एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया के विमानों में क्षमता उपयोग क्रमश: 84.3 प्रतिशत, 77.7 प्रतिशत, 76.5 प्रतिशत, 75.2 प्रतिशत और 71.1 प्रतिशत रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising