राजस्थान में शोध एवं विकास केंद्र स्थापित करने पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी डाइकिन इंडिया

Wednesday, Aug 17, 2022 - 08:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) एयर कंडीशनर विनिर्माता डाइकिन इंडिया राजस्थान के नीमराणा में अपना तीसरा अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र स्थापित करने के लिए अगले तीन साल में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यह केंद्र 24,000 वर्ग मीटर में होगा। इसके अलावा यह भारत विशिष्ट उत्पादों के अनुसंधान एवं विकास के लिए समर्पित 250 से अधिक इंजीनियरों को रोजगार देगा।

इसमें कहा गया है कि इस सुविधा में 22 नई परीक्षण सुविधाएं और प्रयोगशालाएं भी होंगी, जो निर्यात बाजारों में उत्पादों के लिए कंपनी की विनिर्माण प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने में मदद करेंगी।

डाइकिन इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के जे जावा ने कहा कि आर एंड डी केंद्र ऐसे उत्पादों के निर्माण पर ध्यान देगा जो न केवल भारतीय उपभोक्ताओं के अनुकूल हो बल्कि वैश्विक उपभोक्ताओं के लिए टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के निर्माण पर केंद्रित हो।

कंपनी ने कहा कि यह नया केंद्र 2023 से परिचालन शुरू करेगा।

डायकिन इंडिया के दो अन्य शोध एवं विकास केंद्र हैदराबाद और नीमराणा में स्थित हैं। तीसरा केंद्र कंपनी के नीमराना विनिर्माण संयंत्र के पास बनेगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising