''''''''बारामूला में आतंकवाद रोधी अभियान में मारे जाने से पहले ‘एक्सल’ ने जबरदस्त साहस दिखाया''''''''

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 08:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पिछले महीने एक आतंकवाद निरोधक अभियान में एक आतंकवादी की गोली लगने के कारण जान देने से पहले भारतीय सेना के श्वान ‘एक्सल’ ने जबरदस्त साहस का प्रदर्शन किया था।

सेना ने एक उद्धरण में आतंकवाद निरोधक अभियान में एक्सल की बहादुरी और योगदान का उल्लेख किया है।

सेना ने कहा कि सेना के श्वान एक्सल (संख्या 74बी7) द्वारा एक आतंकवाद निरोधक अभियान में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन, निडरता पूर्वक डटे रहने और जान दे देने का उल्लेख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आदेश में किया गया है और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय द्वारा भेजे गये एक ‘डिस्पैच’ में उसके नाम का उल्लेख है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले वीरता पुरस्कारों के साथ सरकार की ओर से जारी ‘मेंशन-इन-डिस्पैचिस’ में दो साल के एक्सल का नाम है।

एक्सल ने 30 जुलाई को आतंकवाद निरोधक अभियान में अपनी जान दे दी लेकिन इससे पहले उसने एक छिपे हुए आतंकवादी के ठिकाने का पता लगाया और इस तरह पास की मस्जिद को बचाया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News