केंद्र ने उद्योगपति गौतम अडानी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) केंद्र सरकार ने उद्योगपति और अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी को सीआरपीएफ कमांडो के घेरे वाली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पूरे देश में मिलने वाले इस सुरक्षा घेरे को ‘‘भुगतान के आधार’’ पर उपलब्ध कराया गया है और इस पर करीब 15-20 लाख रुपये प्रति माह खर्च आने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार जोखिम के अनुमान वाली रिपोर्ट के आधार पर अडानी (60) को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को यह जिम्मेदारी संभालने को कहा है और इसका दस्ता अब अडानी के साथ है।

केंद्र सरकार ने 2013 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News