पंजाब के पटियाला में खुलेगा नागर विमानन संग्रहालय

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 04:44 PM (IST)

चंडीगढ़, 17 अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला के नागरिक एयरोड्रोम में एक विमानन संग्रहालय की स्थापना को अनुमति दी है।

मान ने पंजाब राज्य नागर विमानन परिषद के प्रस्ताव के संबंधित प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगायी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में परिचालन के एक शताब्दी पुराने पंजाब के इतिहास को अगली पीढ़ियों के ज्ञान एवं शिक्षण के लिए प्रदर्शित करने की आवश्यकता है।
एक बयान में मान ने कहा कि प्रस्तावित पंजाब विमानन संग्रहालय पटियाला के नागरिक एयरोड्रोम में स्थापित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि संग्रहालय को लोगों के सामने राज्य में विमानन क्षेत्र के इतिहास और पुरावशेष को पेश करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में विमानों की प्रतिकृतियों के अलावा तस्वीरें, मानचित्र, प्रतिरूप, विमानचालकों के कपड़े ,उपकरण आदि प्रदर्शित किये जा सकते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News