सरकार को 14 स्थानों पर साइलो स्थापित करने के लिए 38 तकनीकी बोलियां मिलीं

Tuesday, Aug 16, 2022 - 08:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसे छह राज्यों में 14 स्थानों पर ‘हब एंड स्पोक मॉडल’ के तहत अनाज कोठरी (साइलो) स्थापित करने के लिए 38 तकनीकी बोलियां प्राप्त हुई हैं।
ये बोलियां 15 संभावित पक्षों से प्राप्त हुई हैं। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तकनीकी मूल्यांकन तीन-चार सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने देशभर में 249 स्थानों पर 111.125 लाख टन क्षमता के साइलो विकसित करने का प्रस्ताव दिया है।
इन साइलो का निर्माण भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के जरिये दो तरीकों से किया जाएगा। एक राज्य द्वारा संचालित एफसीआई की भूमि में डीबीएफओटी (डिजाइन करो, बनाओ, वित्तपोषण करो, स्वामित्व संभालों और हस्तांतरित कर दी) के तहत निर्माण किया जायेगा और दूसरा रियायती / अन्य एजेंसी की भूमि में डीबीएफओओ (डिजाइन करो, बनाओ, वित्तपोषण करो, स्वामित्व संभालों और परिचालन करो) के तहत बनाया जायेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising