महामारी खत्म नहीं हुई है, कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें लोग: उपराज्यपाल वीके सक्सेना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 06:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि महामारी खत्म नहीं हुई है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 14.57 प्रतिशत रही तथा कोविड-19 के 1,227 नए मामले सामने आए। महामारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आठ और लोगों की मौत हो गई।

इससे पहले, शहर में लगातार 12 दिन तक संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए।

सक्सेना ने एक ट्वीट में कहा, "हम संक्रमण के मामलों, संक्रमण दर और पुन: संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देख रहे हैं। यह आवश्यक है कि हम यह समझें कि महामारी खत्म नहीं हुई है। मैं सभी से कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News