एनटीपीसी 5,000 करोड़ रुपये का मियादी ऋण जुटाएगी

Tuesday, Aug 16, 2022 - 06:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्तीय संस्थानों से पांच हजार करोड़ रुपये का ऋण जुटाने के लिए एक निविदा निकाली है।
कंपनी ने मंगलवार को जारी दस्तावेज में कहा, ‘‘हम 5,000 करोड़ रुपये का ऋण जुटाने के प्रस्ताव के लिए बैंकों/वित्तीय संस्थाओं (वित्तीय संस्थानों) की भागीदारी चाहते हैं।’’
दस्तावेज के अनुसार, इसके लिए बोलियां 31 अगस्त 11 बजे तक जमा की जा सकती है।
बैंक या वित्तीय संस्थान कम से कम 500 करोड़ रुपये या 500 करोड़ रुपये के गुना में ऋण की पेशकश कर सकते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising