भाजपा नेता ने बॉलीवुड के अभिनेताओं को अपने काम की बाजिव फीस वसूलने की सलाह दी

Tuesday, Aug 16, 2022 - 03:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) बॉक्स ऑफिस पर कई हिंदी फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने मंगलवार को नसीहत दी कि बॉलीवुड के सितारों को अपनी फीस में कटौती करनी चाहिए ताकि निर्माता अच्छी फिल्में बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
इस्लाम ने कहा कि फिल्म उद्योग के लोगों को यह समझना चाहिए कि अब ओटीटी मंच लोगों के लिए बेहतर और किफायती विकल्प बनते जा रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद बॉलीवुड के सितारे सच्चाई नहीं समझ पा रहे हैं। अगर सितारे अपने काम की वाजिब कीमत लेना शुरू कर दें तो निर्माता राष्ट्रीय हित में अच्छी फिल्म बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ध्यान रखिये कि लोगों के लिए ओटीटी एक बेहतर और किफायती विकल्प है।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising