गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

Tuesday, Aug 16, 2022 - 02:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) कनाडा के फेयरफैक्स समूह द्वारा समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेज के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा एक प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 10,94,45,561 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

ओएफएस के तहत गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 10,94,34,783 इक्विटी शेयर बेचेगी।

साथ ही कंपनी 250 करोड़ रुपये तक का आईपीओ-पूर्व नियोजन ला सकती है। ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

दस्तावेज के अनुसार, क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के निवेशकों में शामिल हैं।

गो डिजिट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य बीमा उत्पाद प्रदान करता है।

यह भारत में उन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक है जो पूरी तरह से क्लाउड पर संचालित होती है।

कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising