एमटीएनएल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 653 करोड़ रुपये पर

Friday, Aug 12, 2022 - 09:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 653 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 688.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एमटीएनएल की एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही के दौरान करीब 17 प्रतिशत घटकर 250.72 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 301.15 करोड़ रुपये थी।
एमटीएनएल के लेखा-परीक्षकों ने एक नोट में कहा कि कंपनी की शुद्ध संपत्ति पूरी तरह से खत्म हो गई है।
नोट में कहा गया है कि सार्वजनिक उद्यम विभाग ने कंपनी को एक प्रारंभिक दिवालिया केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम घोषित किया है। दूरसंचार विभाग ने इसकी पुष्टि की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising