डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन पद से हटे, मोहित बर्मन नए मुखिया

Friday, Aug 12, 2022 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) डाबर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि अमित बर्मन ने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है और मोहित बर्मन ने गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में पदभार संभाल लिया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी सूचना देते हुए कहा कि अमित बर्मन कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे।
मोहित बर्मन को 11 अगस्त से पांच साल के लिए कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह अभी तक कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे।

उनकी जगह पर साकेत बर्मन को पांच साल के लिए गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
अमित बर्मन ने वर्ष 2019 में डाबर इंडिया के चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने 1999 में डाबर फूड्स के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला और जुलाई 2007 में डाबर इंडिया लिमिटेड में विलय के बाद पद से हट गए थे।
वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में डाबर इंडिया का राजस्व 8,179.50 करोड़ रुपये था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising