ओएनजीसी को पहली तिमाही में 15,206 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ

Friday, Aug 12, 2022 - 08:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की ओएनजीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन गुना बढ़कर रिकॉर्ड 15,205.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ओएनजीसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि सरकार द्वारा अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाने से पहले कंपनी ने रिकॉर्ड कीमतें की वजह से लाभ कमाया और इससे उसका लाभ बढ़ा।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4,334.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
वहीं, जनवरी-मार्च की पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,859.54 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 108.54 डॉलर प्रति बैरल पर कच्चे तेल की बिक्री की। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 65.59 डॉलर प्रति बैरल पर कच्चा तेल बेचा था।
ओएनजीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कारोबार बढ़कर 42,320.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 23,021.64 करोड़ रुपये था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising