तृणमूल कांग्रेस के नेता पवन के. वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 03:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता पवन के. वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

नीतीश कुमार के महागठबंधन में लौटने और बिहार में एक नई सरकार बनाने के कुछ दिन बाद वर्मा ने इस्तीफा दिया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन टूट गया है।

वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं। आप सभी को शुभकामनाएं।’’
जद (यू) के पूर्व सांसद वर्मा पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। उन्होंने कहा था कि विपक्ष को मजबूत करने के लिए काम करना समय की जरूरत है।

वर्मा और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2020 में जद (यू) से उस वक्त निष्कासित कर दिया गया था, जब उन्होंने विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का खुलकर विरोध किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News