ओडिशा में एल्युमिना रिफाइनरी लगाने के लिए 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी समूह

Thursday, Aug 11, 2022 - 09:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में कार्यरत अडाणी समूह ओडिशा में एल्युमिना रिफाइनरी स्थापित करने के लिए 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
समूह ने एक बयान में कहा कि वह बॉक्साइट खदान तथा लौह अयस्क परियोजना के पास एक एल्युमिना रिफाइनरी स्थापित करेगा। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 40 लाख टन होगी।
समूह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाले ओडिशा सरकार के उच्चस्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसी) ने अडाणी समूह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसमें 40 लाख टन सालाना क्षमता की एल्युमिना रिफाइनरी और तीन करोड़ टन की लौह अयस्क (मूल्यवर्द्धन) परियोजना शामिल है।’’
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘ओडिशा हमारे सबसे रणनीतिक राज्यों में से है, जिसमें हमने निवेश करना जारी रखा है और हम हमेशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले समर्थन की सराहना करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि धातु महत्वपूर्ण वस्तु है, जिसमे देश को आत्मनिर्भर होना चाहिए। ये परियोजनाएं आत्मानिर्भरता के दृष्टिकोण से जुड़ी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising