पंजाब कैबिनेट ने स्वास्थ्य, शिक्षा के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कोष को मंजूरी दी

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:56 PM (IST)

चंडीगढ़, 11 अगस्त (भाषा) पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे के निर्माण और पुनरुद्धार के लिए एक कोष स्थापित करने को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी।

वक्तव्य के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

''सिख्य-ते-स्वास्थ्य'' कोष का मुख्य उद्देश्य राज्य की भौगोलिक सीमाओं के भीतर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पूंजीगत संपत्ति का सृजन और संवर्धन करना है, ताकि स्वैच्छिक दान के माध्यम से जनता के लाभ के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत किया जा सके।

मुख्यमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे, वित्त मंत्री उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव सदस्य सचिव होंगे जबकि स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री इसके ट्रस्टी होंगे।

ट्रस्ट में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक सलाहकार समिति भी होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News