आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान 56 करोड़ रुपये नकद, 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) आयकर विभाग ने इस्पात टीएमटी बार के निर्माण में लगे महाराष्ट्र के दो प्रमुख व्यापारिक समूहों पर छापेमारी के बाद 14 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों के अलावा 56 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक सहकारी बैंक के 30 से अधिक खातों में और एक फार्महाउस के एक गुप्त कक्ष के अंदर नकदी और आभूषणों का भंडार छिपाकर रखा गया था।

छापेमारी तीन अगस्त को शुरू की गई थी। जालना, औरंगाबाद, नासिक और मुंबई में दो संस्थाओं के 30 से अधिक परिसरों को इसमें शामिल किया गया था।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ''''जब्त दस्तावेज के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि कई संस्थाओं से फर्जी खरीद के माध्यम से अधिक खर्चा दिखाकर समूह बड़े पैमाने पर कर चोरी में लगे हुए हैं।''''
हालांकि, बयान में छापेमारी वाले दोनों समूहों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
बयान में कहा गया है कि दोनों संस्थाओं को ''''जीएसटी धोखाधड़ी में भी शामिल''''पाया गया है।
इस बात के भी सबूत मिले हैं कि 120 करोड़ रूपये से अधिक का अतिरिक्त कच्चा माल पाया गया जो खातों में दर्ज नहीं था।

सीबीडीटी ने आरोप लगाया, ''''एक समूह में सबूतों की जांच से पता चलता है कि उसने फर्जी असुरक्षित ऋण और शेयर प्रीमियम के माध्यम से अपनी बेहिसाब आय को कोलकाता स्थित मुखौटा कंपनियों से प्राप्त किया है।।’’
बयान में कहा गया, ''''अब तक छापेमारी अभियान में 56 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी और 14 करोड़ रुपए के सर्राफा और आभूषण जब्त किए गए हैं।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News