मुंबई में एक चौथाई से अधिक और दिल्ली में छह फीसदी मीथेन उत्सर्जन लैंडिफल से होता है: अध्ययन

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) दुनिया के चार बड़े शहरों से उपग्रहों के आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि मुंबई में एक चौथाई से अधिक मीथेन उत्सर्जन तथा दिल्ली में इस गैस का छह प्रतिशत उत्सर्जन लैंडफिल (कचरा इकट्ठा करने की जगहों) से होता है।

पत्रिका ‘साइंस एडवांसेस’ में बुधवार को प्रकाशित अनुसंधान में भारत में दिल्ली और मुंबई तथा पाकिस्तान के लाहौर एवं अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स से लिये गये उपग्रह के आंकड़ों का उपयोग किया गया है।

नीदरलैंड्स इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च, लीडेन के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि 2018 और 2019 में लैंडफिल से गैस उत्सर्जन पहले के अनुमानों से 1.4 से 2.6 गुना ज्यादा रहा।

अध्ययनकर्ताओं ने कहा, ‘‘ब्यूनस आयर्स और मुंबई में लैंडफिल से होने वाला उत्सर्जन शहर के कुल उत्सर्जन का एक चौथाई से अधिक है।’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली और लाहौर के लिए यह आंकड़ा क्रमश: छह प्रतिशत और 13 प्रतिशत है।

अध्ययन के निष्कर्ष अधिकारियों को चिंता के प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान देकर वैश्विक तापमान वृद्धि को सीमित करने के लक्षित प्रयासों में मदद कर सकते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News