सरगना की हत्या के बाद से वांछित अपराधी आठ साल बाद नजफगढ़ में गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 08:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) अपराध शाखा ने कुख्यात आरोपी समंदर दहिया के अपहरण और हत्या के एक प्रकरण में 2014 से वांछित 32-वर्षीय अपराधी को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले आरोपी कुलदीप उर्फ काले को बुधवार को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया। दहिया की हत्या के बाद से वह फरार था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बदमाश समंदर को अगवा कर उसकी नकदी, सोने की चेन, लॉकेट और कार लूटने के बाद उसका गला घोंट दिया था। इसके बाद आरोपियों ने उसके चेहरे पर ईंटों से वार किया और उसके शव को मदीना गांव के एक कुएं में फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि कुलदीप और उसका भाई दीपक, समंदर दहिया गिरोह के सहयोगी थे। दहिया सोनीपत का एक कुख्यात अपराधी था और दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में “सक्रिय” था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) रोहित मीणा ने बताया कि अदालत ने कुलदीप को भगोड़ा घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।
आरोपी बार-बार अपना पता और ठिकाना बदलता रहा, लेकिन आखिरकार तकनीकी निगरानी की मदद से उसे पकड़ लिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News