परिवहन के लिये केवल वाणिज्यिक वाहनों का इस्तेमाल करें: दिल्ली परिवहन विभाग

Thursday, Aug 11, 2022 - 10:21 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने निजी वाहनों को किराए पर लेने के मामले सामने आने के बाद स्थानीय निकायों और अन्य संस्थाओं को परिवहन के लिए केवल वाणिज्यिक वाहनों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

संचालन/प्रवर्तन के संयुक्त आयुक्त नवलेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा दंड प्रावधानों से बचने के लिए केवल वाणिज्यिक या परिवहन वाहनों को किराए पर लें।

आदेशानुसार, ‘‘ हमारे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ मामलों में दिल्ली सरकार के तहत आने वाले विभाग/ स्वायत्त निकाय / स्थानीय निकाय / उपक्रम आदि परिवहन/वाणिज्यिक वाहनों के बजाय निजी एवं गैर-परिवहन वाहनों को किराए पर ले रहे हैं, जो मोटर वाहन अधिनियम 1988 और उसके तहत बनाए गए नियमों का उल्लंघन है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising