सरकार ने शहरों में गैस वितरण करने वाली कंपनियों के लिये ईंधन आपूर्ति बढ़ायी

Wednesday, Aug 10, 2022 - 09:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) सरकार ने सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम में नरमी लाने के लिये बुधवार को प्राकृतिक गैस की कुछ मात्रा उद्योगों से लेकर शहर गैस वितरण कंपनियों को आवंटित की।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में शहर में गैस वितरकों को घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस का आवंटन बढ़ाने के लिये पहले के आदेश में संशोधन किया।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड जैसी शहरों में गैस वितरण करने वाली कंपनियों के लिये आवंटन 1.75 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 2.078 करोड़ घन मीटर कर दिया गया है।
बढ़ा हुआ आवंटन देश में पाइप के जरिये रसोई गैस और वाहनों के लिये सीएनजी आपूर्ति की 94 प्रतिशत मांग को पूरा करेगा।

अबतक करीब 83 प्रतिशत मांग इसके जरिये पूरी की जाती थी और शेष आवंटन गेल द्वारा एलएनजी के आयात के जरिये पूरी किया जाता था।
अधिकारियों ने कहा कि गैस वितरक कंपनियों ने उच्च कीमत पर आयातित एलएनजी की व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। उनका कहना था कि इसके कारण सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस के दाम बार-बार बढ़ रहे हैं।

पूर्व व्यवस्था के तहत गेल एलएनजी के साथ घरेलू स्तर पर उपलब्ध गैस की औसत कीमत के आधार पर उसकी आपूर्ति करता थी। इससे मौजूदा माह के लिये कीमत 10.58 डॉलर प्रति यूनिट बैठती है।

संशोधन के बाद गैस कीमत घटकर 7.5 डॉलर प्रति यूनिट पर आ जाएगी।

गेल एलपीजी और पेट्रोरसायन संयंत्रों को आवंटन कम कर शहरों में गैस वितरकों को आपूर्ति बढ़ाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising