भारत हमेशा एशियाई बाघों का जीवंत आवास रहेगा : मोदी

Wednesday, Aug 10, 2022 - 09:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बाघों की रक्षा करने की दिशा में काम करने वालों की सराहना की।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ विश्व बाघ दिवस के अवसर पर, मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो बाघों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। भारत हमेशा एशियाई बाघों का जीवंत आवास रहेगा।’’
विश्व बाघ दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बाघों के बारे में जागरूकता फैलाना और उनके संरक्षण की दिशा में प्रयास करने की तत्काल आवश्यकता पर बल देना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising