ट्राइडेंट के संस्थापक राजेन्द्र गुप्ता पद छोड़ेंगे

Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:08 AM (IST)

चंडीगढ़, नौ अगस्त (भाषा) कपड़ा कंपनी ट्राइडेंट के संस्थापक और चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता स्वास्थ्य कारणों और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण कंपनी के निदेशक और गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से हटेंगे। उन्होंने पद छोड़ने को लेकर इच्छा जतायी है।

ट्राइडेंट ने मंगलवार को बयान में कहा कि गुप्ता की तरफ से प्राप्त अनुरोध का सम्मान करते हुए निदेशक मंडल ने कंपनी में उनके योगदान की सराहना की।
गुप्ता ने पद से हटने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा है, ‘‘ट्राइडेंट में तीन दशक से अधिक समय देने के बाद, मैंने निदेशक मंडल से अनुरोध किया कि वे मुझे पद छोड़ने की अनुमति दे और मेरे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिये मेरा समर्थन करें...।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि शारीरिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होने के बाद मैं फिर से कंपनी की सेवा कर सकूंगा।’’
चयन और पारितोषिक समिति की सिफारिशों के आधार पर निदेशक मंडल ने गुप्ता को नौ अगस्त से कंपनी का मानद चेयरमैन नियुक्त किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising