एमआरएफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में घटकर 124 करोड़ रुपये, आय बढ़ी

Tuesday, Aug 09, 2022 - 03:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) टायर कंपनी एमआरएफ लि. का एकीकृत परिचालन लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 25.35 प्रतिशत घटकर 123.6 करोड़ रुपये रहा।
एमआरएफ लि. ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 165.58 करोड़ रुपये था।
कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 5,695.93 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 4,183.96 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 5,566.63 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,054.24 करोड़ रुपये था।
एमआरएफ लि. के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising