अंकित गुर्जर मौत: सीबीआई ने तिहाड़ जेल अधिकारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोपपत्र दाखिल किया

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 11:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) पिछले साल जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक नरेंद्र मीणा पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी ने इस साल मई में मीणा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद तिहाड़ जेल के पांच अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। सहायक अधीक्षक दीपक डबास और हेड वार्डर दिनेश चिकारा को 27 जुलाई को हिरासत में लिया गया था, जबकि एक अन्य सहायक अधीक्षक राम अवतार मीणा और वार्डर हरफूल मीणा और विनोद मीणा को तीन अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि सभी छह आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने आरोपपत्र में एजेंसी ने कहा है कि नरेंद्र मीणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत आरोपपत्र की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि शेष अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News