अडाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही में मुनाफा 16.86 प्रतिशत घटकर 1,091.56 करोड़ रुपये रहा

Monday, Aug 08, 2022 - 07:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16.86 प्रतिशत घटकर 1,091.56 करोड़ रुपये रह गया है।

एपीएसईजेड ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,312.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,099.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,073 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च भी अप्रैल-जून 2022 तिमाही में बढ़कर 4,174.24 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,660.28 करोड़ रुपये था।

अडाणी पोर्ट्स ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 9.1 करोड़ टन माल की ढुलाई की जो किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने एक बयान में कहा, "चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही कंपनी के इतिहास में सबसे मजबूत तिमाही रही है। इस दौरान सबसे अधिक मालढुलाई होने के अलावा सर्वाधिक एबिटा आय भी दर्ज की गई।"



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising