फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नए सिरे से आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

Monday, Aug 08, 2022 - 03:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) फिनकेयर स्मॉल फाइनैंस बैंक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के पास फिर से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।
सेबी ने बैंक को आईपीओ लाने के लिए एक साल का समय दिया था। अब यह समय समाप्त हो गया है और इस दौरान बैंक आईपीओ नहीं ला पाया।
नियमों के तहत सेबी से मंजूरी मिलने के बाद किसी भी कंपनी को एक साल की भीतर आईपीओ लाना होता है। यदि कोई कंपनी इस दौरान निर्गम लाने में विफल रहती है, तो उसे सेबी के पास नए सिरे से मंजूरी के लिए दस्तावेज जमा कराने होते हैं।
बैंक की तरफ से शनिवार को दायर शुरुआती दस्तावेजों के अनुसार, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रवर्तकों और निवेशकों द्वारा 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
बैंक इस राशि का इस्तेमाल टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising