दिल्ली के उपराज्यपाल ने तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई

Sunday, Aug 07, 2022 - 03:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ''हर घर तिरंगा'' अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रविवार को तिलक मार्ग से तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

रैली का आयोजन नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने किया, जिसमें 200 साइकिल सवार इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पृथ्वीराज रोड और राजेश पायलट मार्ग होते हुए खान मार्केट पहुंचे।

उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ''''आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एनडीएमसी द्वारा आयोजित तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। साइकिल चालकों / प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था।''''
उपराज्यपाल ने साइकिल की सवारी भी की और अन्य साइकिल चालकों को प्रोत्साहित भी किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising