पंजाब के लोगों को अगले साल तक ‘आयुष्मान भारत योजना’ की जरूरत नहीं पड़ेगी: मान

Sunday, Aug 07, 2022 - 12:00 AM (IST)

चंडीगढ़, छह अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि राज्य में मरीजों को अगले साल तक केंद्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि राज्य में मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर अस्पताल के बुनियादी ढांचे होंगे।

मान की यह टिप्पणी तब आई है, जब आयुष्मान योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण प्रमुख पीजीआईएमईआर अस्पताल ने मरीजों का इलाज बंद कर दिया, जिसके बाद उनकी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई।

हालांकि, राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कहा है कि उसने स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) का बकाया चुका दिया है।

यहां एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत बकाया भुगतान के बाद मरीजों का इलाज फिर से शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब पंजाब अपने बलबूते इलाज करना शुरू करेगा, तब हमें इसकी (आयुष्मान भारत योजना) जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली और (पश्चिम) बंगाल में सभी के लिए इलाज मुफ्त है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising