अफगानिस्तान के लिए चीन के विशेष दूत ने भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी से वार्ता की

Saturday, Aug 06, 2022 - 01:18 AM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) अफगानिस्तान के लिए चीन के विशेष दूत यू शियाओओंग ने इस सप्ताह भारत की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने युद्धप्रभावित देश में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के तौर-तरीकों पर एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के साथ बातचीत की।

इस घटनाक्रम से वाकिफ लोगों ने शुक्रवार को बताया कि चीनी दूत ने अफगानिस्तान के लिए विदेश मंत्रालय के ‘प्वाइंट पर्सन’ जे. पी. सिंह के साथ व्यापक बातचीत की।

दूत ने ट्विटर पर अपनी यात्रा को ‘‘अच्छा’’ बताया और कहा कि दोनों पक्ष ‘‘ अफगान शांति एवं स्थिरता के लिए संवाद बढ़ाने और सकारात्मक प्रयास करने’’ पर सहमत हुए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising