आईबीबीआई के पूर्णकालिक सदस्य के लिए आवेदन आमंत्रित

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 07:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को भारतीय दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) में पूर्णकालिक सदस्य के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आईबीबीआई ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी), 2016 के तहत गठित एक वैधानिक निकाय है।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी एक सूचना के अनुसार, पात्र उम्मीदवार बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य (डब्ल्यूटीएम) के पद के लिए चार सप्ताह के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
सूचना के मुताबिक, आवेदकों के पास दिवालिया प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं से निपटने में दक्षता और कानून, वित्त, अर्थशास्त्र, लेखा या प्रशासन के क्षेत्र में विशेष ज्ञान और अनुभव होना चाहिए।

पूर्णकालिक सदस्य को चार लाख रुपये प्रति माह का एकीकृत मासिक वेतन प्राप्त होगा। वह पद ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक के लिए, जो भी पहले हो, पद पर रह सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News