इंडिगो का जून तिमाही का घाटा कम होकर 1,064 करोड़ रुपये पर, ईंधन पर खर्च चार गुना बढ़ा

Wednesday, Aug 03, 2022 - 06:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) निजी विमानन कंपनी इंडिगो को ईंधन के ऊंचे दाम और रुपये में कमजोरी के चलते जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,064 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, इससे पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में इंडिगो का घाटा 66.5 प्रतिशत कम हुआ है। एयरलाइन ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में एयरलाइन की कुल आय 13,019 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,170 करोड़ रुपये थी। हालांकि अप्रैल-जून के दौरान इंडिगो का कुल खर्च दोगुना से अधिक होकर 14,083 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,344 करोड़ रुपये था।

एयरलाइन कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में ईंधन पर उसका खर्च करीब चार गुना बढ़कर 5,990 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष जून तिमाही में यह 1,215 करोड़ रुपये था।

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कंपनी का अबतक का सबसे ऊंचा राजस्व रहा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising