वोल्टास का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 10.47 प्रतिशत घटकर 109.6 करोड़ रुपये पर

Tuesday, Aug 02, 2022 - 08:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) एयर कंडीशनर (एसी) और इंजीनियरिंग सेवा कंपनी वोल्टास लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 10.47 प्रतिशत घटकर 109.62 करोड़ रुपये रहा।

टाटा समूह की कंपनी का वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 122.44 करोड़ रुपये था।

वोल्टास ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि हालांकि उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 55.05 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,785.20 करोड़ रुपये रही थी।

चालू वित्त वर्ष (2022-23) की आलोच्य तिमाही में उसका कुल खर्च 56.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,603.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में खर्च 1,661.53 करोड़ रुपये था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising