वेबएंगेज ने दो करोड़ डॉलर जुटाए

Tuesday, Aug 02, 2022 - 06:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप वेबएंगेज ने मंगलवार को दो करोड़ डॉलर (करीब 157 करोड़ रुपये) जुटाए। कंपनी ने यह राशि सिंगुलैरिटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड और एसडब्ल्यूसी ग्लोबल की अगुवाई वाले वित्त पोषण दौर में जुटायी है।
वित्त पोषण के श्रृंखला बी दौर में निवेशक इंडिया कोटिएंट, ब्लूम वेंचर्स, आईएएन फंड और कुछ पारिवारिक कार्यालय जैसे उन्माज कॉरपोरेशन, एनबी वेंचर्स, शाश्वत नकरानी (भारतपे के सह-संस्थापक) और गोपाल श्रीनिवासन (टीवीएस कैपिटल के चेयरमैन) ने भी हिस्सा लिया।

वेबएंगेज के बयान के अनुसार, कंपनी ने कारोबार के विकास को बनाए रखने के लिए पूंजी जुटाया है।

कंपनी का दावा है कि वृद्धि दर साल-दर-साल 100 प्रतिशत बढ़ रही है और भारत समेत पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका तथा दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रों में परिचालन बढ़ा है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising