84 गैस पाइपलाइन परीक्षण परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है टीसीआर इंजीनियरिंग

Sunday, Jul 31, 2022 - 01:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र की कंपनी टीसीआर इंजीनियरिंग देशभर में गैस पाइपलाइन परीक्षण संबंधी 84 परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह कंपनी इस्पात, वाहन, रसायन प्रसंस्करण, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों की गुणवत्ता की जांच करती है।

कंपनी के वैश्विक अध्यक्ष रोहित बाफना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘फिलहाल हम देशभर में 84 स्थलों पर गैस अवसंरचना पाइपलाइन परियोजनाओं का गैर-विध्वंसकारी परीक्षण और निरीक्षण कर रहे हैं। हमारा काम पाइपलाइन की जांच और निरीक्षण कर उन्हें प्रमाणन देने का है।’’
बाफना ने बताया कि इन परियोजनाओं में तेल एवं गैस, निर्माण, बुनियादी ढांचा तथा इस्पात कंपनियों की शहरी गैस वितरण और स्लरी गैस पाइपलाइन परियोजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी का काम पाइपलाइन के निर्माण चरण के दौरान विभिन्न गुणवत्ता की जांच करना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising