खट्टर ने हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण से विजन दस्तावेज तैयार करने को कहा

Thursday, Jul 28, 2022 - 10:46 PM (IST)

चंडीगढ़, 28 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण से विजन दस्तावेज - 2047 तैयार करने को कहा।
इस दस्तावेज का मकसद कृषि को बढ़ावा देना और किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को किसानों के कल्याण के लिए खेती से संबंधित अलग समितियों का भी गठन करना चाहिए।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में किसानों द्वारा साझा किए गए सभी प्रमुख सुझावों को राज्य की योजनाओं में शामिल किया जाए।

बयान के मुताबिक प्राधिकरण एक थिंक टैंक के रूप में काम करता है तथा कृषि को लाभकारी बनाने के संबंध में सुझाव देता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising