बायोकॉन का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 144 करोड़ रुपये पर

Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 71 प्रतिशत बढ़कर 144 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बायोकॉन ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल परिचालन आय बढ़कर 2,217 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,808 करोड़ रुपये थी।
बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि समान रसायन वाले उत्पादों और जेनेरिक क्षेत्र के कारोबार में मजबूत वृद्धि के कारण कंपनी ने तिमाही के दौरान अच्छी वृद्धि दर्ज की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising