सेबी ने मंगोलिया के वित्तीय नियामक आयोग के साथ करार किया

Wednesday, Jul 27, 2022 - 08:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कहा कि उसने मंगोलिया के वित्तीय नियामक आयोग के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते का मकसद प्रतिभूति बाजार नियमों के क्षेत्र में आपसी और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक बयान में कहा कि सहमति पत्र (एमओयू) का उद्देश्य प्रतिभूति विनियमन के क्षेत्र में सीमापार सहयोग को मजबूत करना है।

सेबी ने अपने विभिन्न समकक्षों के साथ द्विपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। बाजार नियामक ने प्रतिभूति आयोगों के अंतरराष्ट्रीय संगठन के बहुपक्षीय एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising