कमजोर हाजिर मांग के कारण धनिया वायदा कीमतों में गिरावट

Wednesday, Jul 27, 2022 - 04:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को धनिया की कीमत 132 रुपये की गिरावट के साथ 11,884 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

एनसीडीईएक्स में धनिया के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 132 रुपये अथवा 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,884 रुपये प्रति क्विनटल रह गई। इसमें 13,500 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: धनिया वायदा कीमतों में गिरावट आई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising