टाटा मोटर्स ने कार ऋण के लिए इंडियन बैंक से हाथ मिलाया

Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:04 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के ग्राहकों को आसान वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन बैंक के साथ गठजोड़ किया है।

इस साझेदारी के तहत टाटा मोटर्स के ग्राहक देशभर में इंडियन बैंक की 5,700 से अधिक शाखाओं से कार ऋण ले सकेंगे।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वरिष्ठ महाप्रबंधक (नेटवर्क प्रबंधन और ईवी बिक्री) रमेश दोराइराजन ने बयान में कहा, ‘‘यह साझेदारी ग्राहकों के लिए कार खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाएगी। इसके साथ ही टाटा कारों की खरीदने का उनका अनुभव बेहतर हो सकेगा।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising