टाटा पावर का जून तिमाही का मुनाफा 90% बढ़कर 883.54 करोड़ रुपये पर, 14,000 करोड़ का निवेश करेगी

Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:03 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 90 प्रतिशत बढ़कर 883.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी।
टाटा पावर को वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 465.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2022-23 की आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 14,638.78 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10,310.21 करोड़ रुपये थी।

वहीं समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च भी बढ़कर 14,660.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि में यह 9,479.80 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा पावर ने अलग से जारी बयान में कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसमें नवीकरणीय क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल है।

बयान के अनुसार, कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ चार गीगावॉट सौर सेल और मॉड्यूल संयंत्र स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी के सभी कारोबारी खंडों....उत्पादन, पारेषण, वितरण और नवीकरणीय का प्रदर्शन तिमाही के दौरान अच्छा रहा है।
भाषा अजय



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising