अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा निरंतर जारी रखूंगी : स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि वह अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा का संकल्प निरंतर जारी रखेंगी।

मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, "भारत सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद।"
उन्होंने कहा, "दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए व अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा का संकल्प निरंतर जारी रखूंगी।"

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News