उपराष्ट्रपति नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Wednesday, Jul 06, 2022 - 10:58 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक प्रख्यात नेता और उत्साही राष्ट्रवादी बताया।

मुखर्जी का जन्म कोलकाता में छह जुलाई 1901 को हुआ था।

नायडू ने कहा कि वह एक प्रतिष्ठित नेता, दूरदर्शी विचारक, प्रख्यात शिक्षाविद् और उत्साही राष्ट्रवादी थे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय एकता और विकास में उनके अमूल्य योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising