राहुल ने कर्नाटक में न्यायाधीश को मिली ''''धमकी'''' को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को कथित तौर धमकी दिए जाने के मामले को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी एक-एक करके सभी संस्थाओं पर बुलडोजर चला रही है।

उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एचपी संदेश का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, "कर्नाटक में भाजपा की भ्रष्ट सरकार का पर्दाफाश करने के कारण उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को धमकी दी गई है। भाजपा की ओर से संस्था दर संस्था बुलडोजर चलाया जा रहा है। हममें से हर व्यक्ति को निडर होकर अपना कर्तव्य निभाने वालों के साथ खड़ा होना चाहिए।"
राहुल गांधी ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें न्यायाधीश ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें तबादले की धमकियां दी जा रही हैं। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो और एडीजीपी को लेकर की गई टिप्पणियों के चलते उन्हें धमकियां मिली हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने इस मामले पर कहा कि उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News