कांग्रेस नेताओं ने गुजरात चुनावों के लिए रणनीति तय की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जो इस साल के आखिर में होने हैं।

कांग्रेस कार्यबल की गुजरात प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक में राज्य और केंद्र में भाजपा की ‘नाकामियों’ को उजागर करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रियंका गांधी वाद्रा, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और सुनील कानूगोलू शामिल हुए। बैठक में यह विचार आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमलों से बचना चाहिए क्योंकि गुजरात उनका गृह राज्य है।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को समर्थन आधार नहीं बनाने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंजूरी मिलने के बाद इस रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News