विक्रम सोलर ने इवान साहा को सीईओ नियुक्त किया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) हरित ऊर्जा कंपनी विक्रम सोलर ने इवान साहा को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। साहा ने 27 जून को साईबाबा वुतुकुरी के स्थान पर कंपनी के सीईओ का पदभार संभाल लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विक्रम सोलर ने बयान में कहा, ‘‘सीईओ के रूप में साहा की नियुक्ति कंपनी के रणनीतिक विस्तार और सतत व्यापार विकास की योजनाओं के अनुरूप है।’’ बयान के अनुसार, उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से विज्ञान (सिरेमिक प्रौद्योगिकी) में स्नातक की डिग्री और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर से प्रौद्योगिकी (सामग्री विज्ञान) में स्नात्कोत्तर डिग्री प्राप्त की है।
साहा को आईआईटी कानपुर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और मोजर बेयर फोटो वोल्टिक लिमिटेड जैसे संगठनों में प्रौद्योगिकी और संचालन भूमिकाओं का अनुभव है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News