राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 11:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) माहुली समूह के मंदिरों के व्यापक विकास पर संस्कृति मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगा।

संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण काशी के नाम से प्रसिद्ध मंदिरों के समूह में 11वीं और 12वीं सदी के पांच मंदिर शामिल हैं, जो वास्तुकला की हेमाडपंथी शैली में हैं और यह महाराष्ट्र में सातारा के पास स्थित हैं।

एनएमए के अध्यक्ष तरुण विजय ने माहुली (सातारा) में मराठा रानियों रानी ताराबाई भोसले और रानी येशो बाई भोसले की समाधि की स्थिति देखने के लिए दौरा किया।

एनएमए अध्यक्ष ने कहा कि वह केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपेंगे और केंद्र संरक्षित स्मारकों की सूची में कृष्णा नदी के तट पर रामटेक और माहुली समूह के मंदिरों को शामिल करने तथा महारानी ताराबाई और येशुबाई की समाधियों को उचित तरीके से विकसित करने में मदद करने की सिफारिश करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News