राष्ट्रीय राजधानी में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले, पांच मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 10:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 648 मामले सामने आए और पांच मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी मिली।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा, दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के एक हज़ार से कम मामले दर्ज किए गए हैं।

विभाग के मुताबिक, इस दौरान संक्रमण दर 4.29 फीसदी रही।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,37,013, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,271 हो गयी।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 678 मामले आए थे और संक्रमण दर 3.98 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,410 से घटकर 3,268 पर आ गई। साथ ही कुल 2,459 मरीज़ गृह पृथकवास में हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News